Navratri Wishes in Hindi with Images: नवरात्रि हिन्दुओ का 9 दिनों का बड़ा त्यौहार है, और भारत में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। जिसमे देवी माँ दुर्गा जी की पूजा की जाती है। नवरात्री? नव का अर्थ है नौ दिन तथा रात्रि अर्थ है रात। नवरात्रि के आख़िरी दिन दशहरा का उत्सव मनाया जाता है। नवरात्रि त्यौहार के दौरान भक्त फल या मात्र पानी पीकर उपवास करते हैं। नवरात्रि में शाम के समय Colorful Dress पहन लोग दांडिया खेलते हैं।
अगर आप हिंदी में नवरात्रि शुभकामना संदेश Search कर रहे तो आप सही वेबसाइट पर आये है। यहाँ आपके लिए “Best Navratri Wishes in Hindi with Images” Collect किये गए है। दोस्तो इस Article में आपको पाएंगे Latest Navratri Wishes in Hindi for WhatsApp Facebook. जिन्हें आप अपने WhatsApp Status और DP पर लगा के अपने Profile को और भी प्रभावी बना सकते है। आज कल लोग Social Media, जैसे की Whatsapp, Facebook, Instagram और Twitter पर Festival Wishes Share करना बहुत पसंद करते है। कुछ लोग ईमेल, SMS और Text Messages के माध्यम से Wishes Send करते हैं। आपकी पसंद को देखते हुए हम यहाँ Daily Latest Wishes for Navratri Update करते हैं।
हमनें यहाँ पर आपकी wishes को और भी आकर्षित बनाने के लिए कुछ Best Wishes on Navratri with Images (Navratri Greetings) भी attach की है। आप यहाँ दी गई wishes images को download करके अपने Whatsapp DP पर भी लगा सकते हैं। हमनें इस post में Navratri Shayari और Navratri Status भी सम्मलित किये हैं। आप अपने Friends को नवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए यहाँ दिए गए शुभकामना संदेश को कॉपी करके अपनी profile पर share कर सकते हैं। इस Article में दिए गए “Hindi Navratri Wishes” को आप अपने Friends के साथ Share करके उन्हें impress कर सकते हैं। हमारे द्वारा पिछले post में Dussehra Wishes in Hindi और Diwali Wishes in Hindi, post की गई थी। यहाँ निचे सभी शुभकामना संदेश की list दी गई है।
Best Navratri Wishes in Hindi:
माँ भरती झोली खाली,
माँ अम्बे वैष्णो वाली,
माँ संकट हरने वाली,
माँ विपदा मिटाने वाली,
माँ के सभी भक्तो को,
नवरात्रि की शुभकामनाएं
कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार,
माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं,
शुभ नवरात्री
देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुशहाली से नहाये,
परेशानिया आपसे आँखें चुराए,
नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं
नवरात्री के लिए शुभकामना संदेश:
माँ की शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख शांति का वास हो,
जय माता दी.. हैप्पी नवरात्रि
सच्चा है माँ का दरबार,
मैया सब पर दया करती समान,
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली,
हैप्पी नवरात्रि
क्या है पापी क्या है घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते,
नवरात्रि की हार्दिक बधाई
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
Hindi Navratri Greetings Messages:
माता आयी है, खुशियों के भंडार लायी है,
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,
माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी,
तो प्रेम से बोलो जय माता दी,
हैप्पी नवरात्रि
लाल रंग की चुनरी से,
सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ संसार,
माँ आये आपके द्वार,
मुबारक हो आपको,
नवरात्रि का त्यौहार
आया है माँ दुर्गा का त्यौहार,
माँ आप और आपके परिवार,
पर सदा अपनी कृपा बनाये रखे,
यही है दुआ हमारी,
आपको नवरात्रि के पावन अवसर पर,
बहुत बहुत बधाई
नव दीप जले.. नव फूल खिले,
रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले,
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहे,
हैप्पी नवरात्रि
Navratri Status Quotes in Hindi:
जगत पालन हार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति के आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ,
जय माता दी हैप्पी नवरात्रि
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो,
नवरात्रि की शुभकामनाएं
कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!
Navaratri ki Shubh Kamnaye
जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ!
हमारी भक्ति के आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ…
!! जय माता दी !!
Latest Navratri Shayari with Images:
क्या है पापी क्या है घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते..
|| जय माँ वैष्णवी की शुभ नवरात्रि ||
लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार
ॐ शुभ नवरात्रि ॐ
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई
|| नवरात्रि की शुभकामनाएँ ||
सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान!
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली,
दुर्गा माँ के आशीर्वाद में असर बहुत है
हैप्पी नवरात्री!
Hindi Navaratri Wishes with Images:
देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुश्नाली से नहाये,
परेशानिया आपसे आँखें चुराए,
नवरात्रि की आपको शुभकामनायें.
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
बाजरे की रोटी, आम का अचार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चंदा की चांदनी, आपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको, नवरात्रि का त्यौहार
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरन्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ,
माँ का आशिर्वाद सदैव आपके साथ रहे
नवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं:
Maa Durga ke ashirwaad se
apka jivan sukhmay ho,
Is Navratri pe
hamari shubkamnayen apke saath hai!!
लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार!
ॐ शुभ नवरात्रि ॐ
Aya hai Maa Durga ka tyohaar.
Maa aap aur aapke parivaar par
sada apni kripa banaye rakhe.
Aapko Navaratri ke pawan avsar
par bahut bahut badhai ho!!
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
!! हैप्पी नवरात्री !!
Maa Ambe, Maa Jagdambe,
Maa Bhawani, Maa Sheetla,
Maa Vaishno, Maa Chandi,
Mata Rani Meri Aur Aap Ki
Manokamna Poori Kare..
Jay Mata Di
Read More Hindi Wishes for Navratri:
सारा जहान है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि!
Pyar Ka Tarana Uphar Ho,
Khushiyo Ka Nazrana Beshumaho,
Na Rahe Koi Gam Ka Ehsas,
Aisa Navratra Utsav Is Saal Ho!
Happy Navratri.
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई,
|| नवरात्रि की शुभकामनाएँ ||
लाल फूलों की माला से सजा माँ का दरबार,
पुलकित हुआ मन, उतावला हुआ संसार,
माँ अपने क़दमों से आयी है आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये पावन त्योंहार!
आशा करते हैं, ऊपर दिए गए सभी हिंदी Navratri wishes (नवरात्रि शुभकामना संदेश) आपको पसंद आयेंगे होंगे। आप अपनी राय हमें contact us page या ईमेल के माध्यम से जरुर दीजिये। हम यहाँ आगे भी आपके लिए ऐसे ही wishes collection लाते रहते है, अगर आपने हमारी वेबसाइट HindiWishes.com को bookmark नहीं किया है तो अभी कर लीजिये।